अस्सलामु अलैकुम दोस्तों,
बुखार एक ऐसी बीमारी है जो किसी को भी कभी भी हो सकती है। इस्लाम में हर परिस्थिति के लिए अल्लाह से दुआ करने का महत्व बताया गया है, चाहे वह खुशी का पल हो या कठिनाई का। बुखार जैसी बीमारी में भी अल्लाह से शिफा मांगने की खास दुआएं हैं।
क्या आपको वायरल बुखार बार बार लग जाता है? तो आज की पोस्ट Bukhar ki Dua बताने जा रहा हूँ। जिसको पढ़ने के बाद किसी भी तरह का बुखार हो ठीक हो जायेगा।
दोस्तों बुखार आने की कोई वक़्त नहीं होता है, लेकिन इसको ठीक करने का वक़्त आपके पास जरुर है। इसीलिए आपको चाहिए की जब भी बुखार हो या बुखार की तरह महसूस हो तो बुखार उतारने की दुआ पढ़ ले।
इस पोस्ट में हम बुखार से छुटकारा पाने के लिए पढ़ी जाने वाली इस्लामिक दुआओं के बारे में जानेंगे। ये दुआएं न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करती हैं, बल्कि अल्लाह की रहमत से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ में भी मदद करती हैं।
Bukhar ki Dua
हज़रत इब्ने अब्बास (र.अ.) फ़रमाते हैं के रसूलुल्लाह (ﷺ) ने सहाबा-ए-किराम को बुखार और दूसरी तमाम बीमारियों से नजात के लिये यह दुआ बताई:
Bukhar ki Dua In Hindi
बिसमिल्लाहिल कबीरी, अऊज़ु बिल्लाहिल अज़ीमि मिन शर्रि कुल्ली अर्किन ना आरिन व मिन शर्रि हर्रिन नार
बुखार उतारने की दुआ तर्जुमा के साथ
तर्जमा : मैं अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ जो बहुत बड़ा है, मैं बहुत ही ज्यादा अज़मत वाले अल्लाह की पनाह माँगता हूँ, हर जोश मारने वाली रग की बुराई से और आग की गर्मी की बुराई से।
Bukhar Utarne ki Dua In Roman English
Bismillahi kabeeri aauzu billahill azeemi min sharri kulli arqin na aarin wa min sharri harrin naar.
Dua for Fever
I seek relief taking Allah’s great blessed name from all the evils of pulling (pulsating) nerves and from the evils of the hot fire
यह दुआ तिरमिज़ी हदीस नंबर 2075 में बताया गया है। इसीलिए हम आपको बताते रहते है की जहाँ पर भी कुछ इस्लामिक ज्ञान मिले तो कुरान व हदीस पहले समझे।
आज क्या सीखा
दोस्तों अगर किसी शख्स को बुखार हो या किसी भी तरह का बुखार हो तो दावा लेना चाहिए लेकिन इसके साथ साथ दुआ भी पढ़ना चाहिए।
आज के वक़्त में लोगो को अजीब तरह का बीमारी होते रहता है। जिसमें सर और पेट कर दर्द नार्मल सी बात है। लेकिन इसको ठीक करने के लिए पेट दर्द की दुआ और सर दर्द की दुआ को मेरे ब्लॉग से याद कर सकते है।
चले आगे की बात करते है, बुखार को ठीक करने के लिए अगर आप चाहे तो नज़र की दुआ भी पढ़ सकते है। जिसके लिए आप मेरे ब्लॉग पोस्ट को पढ़े।
मुझे उम्मीद है की बुखार की दुआ आप सभी हज़रात को बेहद पसंद आया होगा। जिसमे अरबिक टेक्स्ट के साथ हिंदी और रोमन इंग्लिश टेक्स्ट में भी लिखा गया है।
इसके अलावा किसी शख्स को दूसरा उपाय मालूम है तो निचे कमेंट में जरुर बताये और इसी तरह का जानकारी सीखने के लिए फॉलो करे।